दौसा. जिले में 75 लोगों पर वैक्सीनेशन टीके का ट्रायल किया गया. इसके लिए जिले में तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए है. जहां जिला प्रशासन की देखरेख में लोगों को वैक्सीनेशन ट्राइल किया गया.
दौसा में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को ड्राई रन हुआ. इसके लिए जिले में तीन सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ड्राई रन किया गया, तीनों वैक्सीनेशन सेंटर्स के लिए कुल 75 लाभार्थी चिन्हित कर उन्हें पोर्टल के माध्यम से बुलाकर ट्रायल किया गया. यह सभी हेल्थ वर्कर हैं.
वैक्सिंग के ड्राई रन के लिए जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में दौसा कलेक्टर पियूष समारिया ने ड्राई रन का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मॉनटरिंग के निर्देश दिए. ड्राई रन को लेकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि जिले में तीन जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर वैक्सीन का ट्रायल किया गया है. जिन लोगों पर ट्रायल किया गया है, उन्हें पहले ही चयनित कर लिया गया था.
पढे़ं-दर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत
उन्हें शुक्रवार को पोर्टल के जरिए ऑनलाइन बुलवाया गया, वह आगामी समय में जब वैक्सीन आ जाएगी, तो इसी प्रोसेस के साथ लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद वह एक्सपर्ट की टीम की निगरानी में रखा जाएगा. शुक्रवार को तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर 75 लोगों के साथ ड्राई रन का ट्रायल किया गया है. टीम को पहले ही पूरी तरह विकसित किया जा चुका था.