राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : लालसोट बाईपास पुलिया पर ट्रक पलटने से चालक की मौत, परिचालक घायल

नवनिर्मित लालसोट बाईपास पुलिया पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Accident on lalsot bypass culvert
लालसोट बाईपास पुलिया पर हादसा

By

Published : Nov 17, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 5:22 PM IST

दौसा. नवनिर्मित लालसोट बाईपास पुलिया हादसों का सबब बनती जा रही है. मंगलवार सुबह पुलिया पर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवनिर्मित लालसोट बाईपास पुलिया पर एक महीने में दो बार ट्रक पलट जाने से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2 लोग घायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन और नेशनल हाईवे कंपनी अभी भी कोई ध्यान नहीं दे रही है.

लालसोट बाईपास पुलिया पर हादसा

मंगलवार अलसुबह एक ट्रक प्लास्टिक के दानों से भरा जयपुर से सवाई माधोपुर की ओर जा रहा था लालसोट बाईपास पुलिया पर चढ़ते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तो परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिया के बीचोंबीच ट्रक पलट जाने से यातायात बाधित हो गया, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया व घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल परिचालक को जयपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सड़क पर मचा कोहराम

कोतवाली थाने के एएसआई हेतराम ने बताया कि अलसुबह कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि लालसोट बाईपास पुलिया पर कोई हादसा हो गया. मौके पर जाकर देखा तो एक प्लास्टिक के दानों से भरा ट्रक पलटा हुआ था. उसमें परिचालक और चालक मौजूद थे. उनको निकाल कर देखा तो चालक की मौत हो चुकी थी और परिचालक गंभीर घायल था जिसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. चालक का शव अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर उदयपुर निवासी उनके परिजनों को सूचना दे दी गई. परिजनों के पहुंचने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे सौंप दिया जाएगा और क्रेन की सहायता से यातायात सुचारु करवा दिया गया.

गौरतलब है कि तकरीबन 20 दिन पूर्व भी लालसोट बाईपास पुलिया पर एक ट्रक और पलट गया था और इसमे में भी चालक की मौत हो गई थी और परिचालक घायल हो गया था. लालसोट बाईपास पुलिया के हाल ही में निर्माण हुआ है. पुलिया का उद्घाटन होना अभी बाकी है नवनिर्मित पुलिया पर अभी से इस तरह हादसे बढ़ते रहे तो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं लेकिन फिलहाल प्रशासन या नेशनल हाईवे कंपनी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details