दौसा. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जहां एक साल की बच्ची को एक मां गोद में उठाएं व्यवस्था से न्याय की गुहार कर रही हैं. पीड़िता सुमन सैनी को उसके सुसराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया है. वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे मारपीट करते है.
पीड़िता सुमन सैनी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज नहीं देने पर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता ने को लगा कि पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही हैं तो उसने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता सिकंदरा थाना इलाके की रहने वाली है. जिसने तीन माह पूर्व 8 अगस्त को सिकंदरा थाने में शिकायत दी थी कि पंडितपुरा निवासी उसके पति सतीश व उसके ससुर ओम प्रकाश द्वारा उसे दहेज के लिए परिजनों के साथ मिलकर मारपीट करते हैं.