दौसा. बालाजी में स्थित पूर्वी राजस्थान का सबसे बड़ा एवं विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आज शुक्रवार से खोल दिया गया है. दौसा जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट पीयूष समरिया ने श्री बालाजी महाराज घाटा और मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने संयुक्त फैसला लेकर मंदिर के कपाट 2 जुलाई से खोलने की अनुमति जारी कर दी थी.
वहीं, करौली जिला प्रसासान ने भी मंदिर खुलने की अनुमति जारी कर दी थी. इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर रखी थी. जन-जन की आस्था का केंद्र मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कोरोना संक्रमण से बचाव की सतर्कता में 16 अप्रैल से सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के समय से ही बंद चल रहा था. जिसके चलते आस्था धाम के सभी धंधे एवं कामकाज ठप होने के कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था.