राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: दूसरे चरण के मतदान को लेकर डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

दौसा में शनिवार को हो रहे दूसरे चरण के मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही जिला प्रशासन पहले चरण के चुनाव में हुई गड़बड़ियों के बाद अब सक्रिय नजर आ रहा है.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, dausa news, rajasthan news
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 3, 2020, 12:54 PM IST

दौसा.जिले में पहले चरण के चुनाव से सबक लेकर दूसरे चरण के मतदान में निरीक्षण करने निकले जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक चुनाव में हुई गड़बड़ियों के बाद सक्रिय नजर आ रहे हैं. जिसके चलते शनिवार को हो रहे दूसरे चरण के मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

गौरतलब है कि जिले में 28 अक्टूबर को हुए पहले चरण के चुनाव में लालसोट उपखंड के तलावगांव में लगभग 100 से अधिक विलोपित मतदाताओं के वोट डल जाने व तीन पंचायतों में वार्ड पंचों के गलत बैलेट पेपर पहुंचने के बाद चुनाव आयोग ने 4 ग्राम पंचायतों में रिपोलिंग करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसकी वजह से दूसरे चरण के चुनाव में जिला प्रशासन और अधिक सक्रिय हो गया है.

वहीं पहले चरण की गलतियों को ना दोहराया जाए इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल 3 ग्राम पंचायत समितियों के 67 ग्राम पंचायतों में हो रहे सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया का कहना है कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है.

पढ़ें:UPSC परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है व लोगों को मतदान के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क के किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details