दौसा. गुरुवार को जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष मारिया ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को पिछले माह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. अब 28 दिन बाद अब कोराना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि इसके चलते गुरुवार को जिले के सभी राजस्व कर्मचारी बारी-बारी से अपना वैक्सीनेशन करवाएंगे और कोरोना वैक्सीनेशन की थर्ड स्टेज पर सीनियर सिटीजन को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है, जिसके चलते अस्पताल में सीनियर सिटीजन अपना वैक्सिनेशन करवा रहे हैं. इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि हमें आगे आकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना चाहिए, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.