राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में DM और ADM ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - दौसा में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण

दौसा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 28 दिन बाद अब कोराना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

Dausa news, DM vaccinated second dose of Corona
DM ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

By

Published : Mar 4, 2021, 2:31 PM IST

दौसा. गुरुवार को जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष मारिया ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को पिछले माह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. अब 28 दिन बाद अब कोराना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

DM ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

उन्होंने कहा कि इसके चलते गुरुवार को जिले के सभी राजस्व कर्मचारी बारी-बारी से अपना वैक्सीनेशन करवाएंगे और कोरोना वैक्सीनेशन की थर्ड स्टेज पर सीनियर सिटीजन को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है, जिसके चलते अस्पताल में सीनियर सिटीजन अपना वैक्सिनेशन करवा रहे हैं. इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि हमें आगे आकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना चाहिए, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- थानेटा गांव : जहां शराब ठेके के लिए दुकान किराए पर दी तो भुगतना होगा 3 लाख रुपये जुर्माना

उन्होंने कोरोना एक बार फिर से देश में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हमें अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की आवश्यकता है. इसीलिए मीडिया के माध्यम से जनता से अपील है कि वह अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन करवाएं. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आए. साथ ही सीनियर सिटीजन को भी मोटिवेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details