राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बिना वजह घूमने वालों के काटे चालाना - Dausa District Headquarters

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू की घोषणा की है. जिसका असर दौसा में भी देखने को मिल रहा है. दौसा में शनिवार को सभी बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. साथ ही जिला पुलिस ने सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे.

दौसा की ताजा हिंदी खबरें, दौसा में बंद रहे बाजार
लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस ने काटे लोगों के चालान

By

Published : Apr 17, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:47 PM IST

दौसा.प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते राज्य सरकार के आदेशों के बाद दो दिवसीय लॉकडाउन की पालना को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह शख्त नजर आ रहा है.

लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस ने काटे लोगों के चालान

आदेशों की पालना के लिए दौसा जिला मुख्यालय पर बाजार पूरी तरह बंद हैं और पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं बिना वजह बाजार में घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक राज्य सरकार के आदेशों के बाद किए गए लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्ती से पालना करवाने में जुटा हुआ है.

कोतवाली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद का कहना है कि सरकार के आदेशों के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें पूरी तरह बंद है. लोगों का बाजार में घूमना पूरी तरह बंद है, जिसकी सख्ती से पालना करवाई जा रही है. बिना वजह बाजार में घूमते पाए जाने पर या बिना मास्क और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और बिना वजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें-CORONA गाइडलाइन को लेकर BJP विधायक कर बैठे ऐसा ट्वीट, CM के OSD ने जवाब में कहा- भ्रमित ना करें

उन्होंने कहा कि सुबह से शहर भर में तकरीबन 4 दर्जन से अधिक लोगों का बिना वजह घूमने पर चालान बनाए गए हैं और ये कार्रवाई लगातार जारी है. फिर भी अगर लोग नहीं मानते हैं तो पुलिस को ओर सख्ती बढ़ानी पड़ेगी. वहीं कोरोना के बढ़ते हुए ग्राफ को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से शहर भर में सैनिटाइजर करवाया जा रहा है. नगर परिषद की गाड़ी जिला मुख्यालय के पूरे बाजार में घूम कर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details