राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः रैनबसेरा में मिनी एक्सपायर डेट की दवाइयां सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले - दौसा की खबर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने जिला मुख्यालय पर संचालित रेलवे बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें फर्स्ट एड किट में भी दवाइयां एक्सपायर डेट की मिली. जिस पर सचिव ने काफी नाराजगी जाहिर की.

दौसा का रैन बसेरा, shelter homes of dausa
सचिव रेखा वधवा ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 16, 2020, 10:00 AM IST

दौसा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने जिला मुख्यालय पर संचालित रेलवे बसेरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिव के सामने कई सारी समस्याएं निकल कर सामने आई. यहां तक कि रैन बसेरों में ठहराव करने वाले यात्रियों के लिए की गई फर्स्ट एड किट की व्यवस्था में भी एक्सपायर डेट की दवाइयां मिली. जिस को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने खासी नाराजगी जाहिर की.

पढ़ेंःसरकार के दो साल: कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है : रघु शर्मा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने नगर परिषद की ओर से संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. रैन बसेरे में ठहरने वाले व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे- पेयजल, फर्स्ट ऐड बॉक्स, रजाई और कंबल की उपलब्धता, शौचालय और स्नानघर की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

शहर के बीचो-बीच गांधी सर्किल पर कोतवाली थाने के समीप बने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रेखा वर्मा ने खासी नाराजगी जताई. इस रैन बसेरा निरीक्षण के दौरान रजाई गद्दे भी गंदे मिले. वहीं, कोविड 19 के बचाव को लेकर मास्क और सैनिटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं मिली. यहां तक की सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े थे.

पढ़ेंःCM गहलोत ने फिर चेताया- CORONA से ठीक हुए लोगों में बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा, प्रोटोकॉल का पालन करे जनता

रैन बसेरे में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा था. फर्स्ट एड बॉक्स में कुछ दवाइयां एक्सपायर डेट की पाई गई. जिस पर सचिव रेखा वधवा ने एक्सपायर डेट की दवाइयों को तुरंत हटाने और कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाइपोक्लोराइट का नियमित छिड़काव करवाने के निर्देश दिए. हालांकि इसके बाद नगर परिषद में बने रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सचिव रेखा वधवा ने वहां की स्थिति को देखते हुए संतोष जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details