दौसा.जिले में सोमवार कोजिला निर्वाचन अधिकारी पियूष समारिया ने आला अफसरों के साथ रामकरण जोशी स्कूल में पहुंचे और वहां के भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष, ईवीएम कक्ष, मतपेटी कक्ष व मतदान दलों की रवानगी के लिए पर्याप्त जगह का अवलोकन किया.
जिसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों को चुनावी कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिया गया. बता दें कि, प्रदेश में 4 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए दौसा प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में पीजी कॉलेज के भवन को चुनावी गतिविधियों के लिए कार्य में लिया जाता था. लेकिन इस बार रामकरण जोशी स्कूल को चुनाव प्रशिक्षण मतदान दलों की रवानगी अधिकारियों के लिए काम में लिया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए 19 सितंबर को नामांकन दाखिल होंगे और 28 सितंबर को मतदान होगा. जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को चौथे चरण का मतदान होगा और इसी के साथ पंचायत चुनाव संपन्न होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सांवरिया ने बताया कि, हर वर्ष स्ट्रांग रूम पीजी कॉलेज में रखा जाता था, लेकिन इस वक्त वहां एग्जाम होने के चलते चुनावी गतिविधियों का स्थल बदला गया है.
पढ़ें:Special Report : फाइलों में सिमटा 'स्वच्छ भारत मिशन'...दौसा में नहीं हो रहा घर-घर कचरा संग्रहण
जो कि रामकरण स्कूल में रखा गया है. ऐसे में स्ट्रांग रूम का जायजा लेने व किस तरह की वर्किंग किस एरिया में होगी यह सब सुनिश्चित करने के लिए रामकरण स्कूल का विजिट किया है. वहां सभी अधिकारियों को सही समय पर शांतिपूर्ण चुनाव निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. जिले में 4 पेज में चुनाव आयोजित होंगे. ऐसे में फर्स्ट पेज में लवाण, लालसोट और महुआ पंचायत समिति में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे, जहां तैयारियां जारी हैं.