दौसा. जिले में प्रतिदिन 250 से 400 तक कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दिन-ब-दिन बढ़ती कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग पूरी तरह परेशान है, लेकिन हालात कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहे. जिसके चलते जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर सख्त कदम कदम उठाए हैं.
बाजार को सुबह 9:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक खुला रखा है, लेकिन 3:00 बजे के बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से बाजार बंद करवाए जा रहे हैं. कोविड की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. जो लोग मास्क नहीं पहनते समय के बाद भी दुकान खुली रख रहे हैं, प्रशासन द्वारा उनकी दुकानें सीज करने पर चालान बनाने की तुरंत कार्रवाई की जा रही है.