राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में आयोजित हुआ 'दिव्यांगजन चिन्नीकरण शिविर', विधायक मुरारीलाल ने बांटे उपकरण - MLA Murarilal distributed equipment

'दिव्यांग जनों की सेवा ही, मानव सेवा में सबसे बड़ी सेवा और धर्म है' यह कहना है दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का. समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांगजन चिन्नीकरण शिविर के दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मनुष्य शारीरिक रूप से सही होने पर अपने सभी काम स्वयं कर सकता है. लेकिन दिव्यांग जनों को अपने कार्य करने में भी कई तरह की समस्याएं आती हैं. ऐसे में हमें उनका हर कार्य में सहयोग करना चाहिए.

दिव्यांगों के लिए शिविर  विधायक मुरारी लाल मीणा  दिव्यांंगों के लिए सुविधाएं  dausa news  Social Welfare Department  Handicapped  Camp for the disabled  MLA Murari Lal Meena
'मानव सेवा में सबसे बड़ा धर्म है'

By

Published : Jan 27, 2021, 2:23 PM IST

दौसा.समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित शिविर में दिव्यांग जनों का चिन्हीकरण कर उन्हें सहयोग के लिए उपकरण वितरित किए जाएंगे. इसके लिए दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी अपने कोटे से एक अभियान चला रखा है. इसमें जिन दिव्यांगजनों का लाइसेंस बना हुआ है, उन्हें स्कूटी वितरण की जा रही है.

'मानव सेवा में सबसे बड़ा धर्म है'

ऐसे में लगभग 40 दिव्यांगों को विधानसभा क्षेत्र में स्कूटी दे दी गई है और नए आवेदन भी मांगे गए हैं. जिला कलेक्ट्रेट में दूसरी मंजिल पर जाने के लिए दिव्यांगों की सुविधा नहीं है. न रैम्प है और न ही लिफ्ट है, जिसको लेकर विधायक मीणा ने कहा कि सरकार की योजना है कि जिन सरकारी भवन में दिव्यांग जनों के लिए आने-जाने की सुविधा या लिफ्ट नहीं है. उनके लिए जल्द ही सरकार लिफ्ट बनाने की योजना बनाकर कार्य करवाने जा रही है. ऐसे में हम सरकार के माध्यम से दिव्यांग जनों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं.

यह भी पढ़ें:Special: शारीरिक और आर्थिक मोर्चे पर लड़ाई के बावजूद हौसले के दम पर क्रिकेट में जोर आजमाते पैरा क्रिकेटर्स

वहीं जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कलेक्ट्रेट में पहली मंजिल के लिए रैम्प बना हुआ है. दूसरी मंजिल पर जाने में दिव्यांग जनों को असुविधा होती है. उसके लिए हमने व्हील चेयर रखवाकर अलग से लोगों की व्यवस्था की हुई है. जो की दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुसार जहां भी जिस विभाग में उनको जाना होता है, वहां पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details