धौलपुर.लॉकडाउन की पालना के लिए जिला कलेक्टर और एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों का करीब 2 घंटे तक दौरा किया. जहां सड़कों पर आवारा और बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश की गई. बाजारों और सड़कों पर अकारण घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस का सख्त रूप भी देखा गया. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को लाठी बल का भी प्रयोग करना पड़ा.
लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भारी पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में पहुंच गए. बाजारों में पैदल चलकर अधिकारियों ने लोगों से घरों में बंद रहने की अपील की गई.
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का भी कलेक्टर और एसपी ने जायजा लिया. डेली नीड्स की चार दुकानों पर अधिक भीड़ पाए जाने पर कलक्टर ने सीज किया है. अकारण और बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले बाइक चालकों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती से काम लिया. जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लिहाजा इसका बचाव ही उपचार है.