मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).संकट मोचन हनुमान जी की नगरी मेहंदीपुर बालाजी में शिवालय सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव की जयकारे से गूंज उठे. अल सुबह पांच बजे से शिवालयों में सामाजिक दूरी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते लोगों ने जलाभिषेक शुरू किया.
बालाजी के प्रमुख शिव मंंदिरों और सात पहाड़ शिव मंदिर पर आंक धतूरे, विल पत्र, डोलची में जल लिए हुए भोलेनाथ के जयकारे लगाते भक्त पूजा और अर्चना के लिए पहुंचे. बता दें कि महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी व्रत रखा और महादेव को मनाने के लिए सात पहाड़ शिव मंदिर की ओर कदम बढ़ाया. लोगों ने जलाभिषेक, पंचामृत स्नान, रुद्राभिषेक आदि कर भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प और फूल, मिष्ठान्न आदि से पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.