राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः मेहंदीपुर बालाजी शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, लोगों ने की विधिवत पूजा - राजस्थान हिंदी न्यूज

आज सावन का चौथा सोमवार है. जिसके चलते संकट मोचन की नगरी में शिवालय बम-बम भोले की गूंज से गुंजायमान हुआ. साथ ही सात पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में लोगों ने जलाभिषेक, पंचामृत स्नान, रुद्राभिषेक किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

dausa news, rajasthan news, hindi news
भोले बाबा की पूजा करते भक्त

By

Published : Jul 27, 2020, 2:05 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).संकट मोचन हनुमान जी की नगरी मेहंदीपुर बालाजी में शिवालय सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव की जयकारे से गूंज उठे. अल सुबह पांच बजे से शिवालयों में सामाजिक दूरी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते लोगों ने जलाभिषेक शुरू किया.

मंदिर की ओर जाते भोले के भक्त

बालाजी के प्रमुख शिव मंंदिरों और सात पहाड़ शिव मंदिर पर आंक धतूरे, विल पत्र, डोलची में जल लिए हुए भोलेनाथ के जयकारे लगाते भक्त पूजा और अर्चना के लिए पहुंचे. बता दें कि महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी व्रत रखा और महादेव को मनाने के लिए सात पहाड़ शिव मंदिर की ओर कदम बढ़ाया. लोगों ने जलाभिषेक, पंचामृत स्नान, रुद्राभिषेक आदि कर भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प और फूल, मिष्ठान्न आदि से पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

भोले बाबा की पूजा करते भक्त

यह भी पढ़ें : नहीं बिका जयपुर की शान राजमंदिर, 1976 से शुरू हुआ सफर आगे भी रहेगा जारी

भगवान शिव के प्रिय माह सावन में हर कोई भगवान शिव को खुश कर रहा है. लोक कथाओं के अनुसार सावन महीने में ही समुद्र मंथन हुआ था और प्रत्येक सोमवार को विशेष रत्नों की प्राप्ति हुई थी. आज के दिन पारिजात वृक्ष की उत्पत्ति हुई थी, जो पृथ्वी पर नहीं है. इसलिए आज के दिन बाबा भोले की जल और बेलपत्र से पूजा अर्चना करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. बता दें कि आज शुक्ल सप्तमी भी है और सोमवारी भी जो भक्तों के लिए काफी कल्याणकारी है. आज बाबा भोले की पूजा-अर्चना करने से धन, वैभव, आरोग्यता से लोग परिपूर्ण होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details