दौसा.जिला कारागृह के बंदी खुला शिविर से सोमवार रात एक बंदी फरार हो गया. घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया तो जेलर सहित अन्य कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. जेल उपाधीक्षक ने इस मामले को लेकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
जेल उपाधीक्षक रोहित कौशिक ने बताया कि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे बंदी शिवचरण बैरवा श्यालयावास जेल से 22 अगस्त को स्थानांतरित होकर दौसा जेल में आया था. वह दौसा जेल के खुले शिविर में अपनी बाकी की सजा काट रहा था. खुल्ले शिविर में शामिल 5 बंदियों को सोमवार शाम नियम अनुसार हाजिरी दर्ज कर अपने-अपने आवास गृह में भेज दिया गया. मंगलवार सुबह जब फिर से हाजिरी की गई तो चार बंदी तो आ गए, लेकिन एक बंदी शिवचरण नहीं आया.
ये पढ़ें:CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया