दौसा: पानी की समस्याओं को लेकर दौसा नगर परिषद के उपसभापति वीरेंद्र शर्मा ने दर्जनों महिलाओं को साथ लेकर पीएचईडी के सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उपसभापति ने जलदाय विभाग को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं है, ना ही पानी नलों से आता है और ना ही टैंकरों से सप्लाई किया जा रहा है.
जिसके चलते वार्ड पानी की समस्या को लेकर पूरी तरह त्रस्त है. उन्होंने कहा कि वार्ड 21 में अधिकांश गरीब पिछड़े दलित वर्ग के लोग रहते हैं. जोकि पानी का टैंकर खरीदने में भी असमर्थ हैं. प्रदेश की सरकार और दौसा विधायक गरीब पिछड़े वर्ग को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गरीब पिछड़ा वर्ग पूरी तरह परेशान है.
पढ़ें-दौसा विधायक कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा पिलाकर लोगों की बढ़ा रहे इम्यूनिटी