राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: पानी की समस्या को लेकर उपसभापति ने महिलाओं के साथ किया प्रदर्शन

पानी की समस्याओं को लेकर दौसा नगर परिषद के वार्ड 21 के लोग परेशानी झेल रहे हैं. इस दौरान शुक्रवार को उपसभापति वीरेंद्र शर्मा ने दर्जनों महिलाओं को साथ लेकर पीएचईडी के सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

पानी की समस्या, दौसा में प्रदर्शन,  हनुमान मीणा ,दौसा नगर परिषद,  water problem in dausa, dausa news
दौसा में पानी को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 9:22 PM IST

दौसा: पानी की समस्याओं को लेकर दौसा नगर परिषद के उपसभापति वीरेंद्र शर्मा ने दर्जनों महिलाओं को साथ लेकर पीएचईडी के सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उपसभापति ने जलदाय विभाग को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं है, ना ही पानी नलों से आता है और ना ही टैंकरों से सप्लाई किया जा रहा है.

दौसा में पानी को लेकर प्रदर्शन

जिसके चलते वार्ड पानी की समस्या को लेकर पूरी तरह त्रस्त है. उन्होंने कहा कि वार्ड 21 में अधिकांश गरीब पिछड़े दलित वर्ग के लोग रहते हैं. जोकि पानी का टैंकर खरीदने में भी असमर्थ हैं. प्रदेश की सरकार और दौसा विधायक गरीब पिछड़े वर्ग को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते गरीब पिछड़ा वर्ग पूरी तरह परेशान है.

पढ़ें-दौसा विधायक कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा पिलाकर लोगों की बढ़ा रहे इम्यूनिटी

जिसके चलते उन्होंने अपने वार्ड की दर्जनों महिलाओं को साथ लेकर पीएचडी विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, और 2 दिन में पानी की समस्या का समाधान नहीं करने पर उच्च अधिकारियों से मिलने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें-हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों का बसवा थाने पर प्रदर्शन

इस मामले को लेकर पीएचडी विभाग की एईएन हनुमान मीणा ने कहा कि वार्ड नम्बर 21 में नल से पानी सप्लाई होता है. ऐसे में कुछ चढ़ाई वाले एरिया में पानी नहीं पहुंच रहा होगा. नल की सप्लाई से ऊंचे स्थानों पर पानी चढ़ाई में प्रॉब्लम आती है. वहां पर टैंकरों से सप्लाई पहुंचा दी जाएगी. पूर्व में इस मामले को लेकर अगर उन्हें अवगत कराया जाता तो समस्या का समाधान पहले ही हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details