दौसा. जिले में आज इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा छाया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए. वहीं, रविवार सुबह करीब 6 बजे एनएच 21 पर विजिबिलिटी कम होने के कारण सिकंदरा थाना क्षेत्र की डाबर ढाणी के पास हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया.
आगरा से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं. जिनमें 4 गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जिनका अभी दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें :ट्रक में पीछे से घुसी कार, हादसे में दो लोगों की मौत
कोहरे के कारण हुआ हादसा : सिकंदरा थाने के एएसआई हेमराज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे स्लीपर बस भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था. ऐसे में आगे चल रहा डंपर बस चालक को नजर नहीं आया, जिससे बस पीछे से डंपर में घुस गई. स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान स्लीपर बस के केबिन में फंसे घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं, एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही यातायात को सुचारू करवाया गया.
ये घायल हुए, इन्हें किया रेफर : एएसआई हेमराज सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान केबिन में बैठा बस कंडक्टर जीतू चौहान (36) पुत्र ओखराज चौहान निवासी आगरा, प्रेमराज (37) पुत्र कमोद सिंह निवासी ग्वालियर, सुशीला (36) पत्नी पप्पू जाटव निवासी आगरा, दीप सिंह (58) पुत्र प्रताप सिंह पंजाबी निवासी आगरा, योगेश सिंह (35) पुत्र रणवीर सिंह जाट निवासी किरावली आगरा घायल हुए हैं, जिनमें दीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, अन्य सभी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया.