राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में उपसभापति वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन - Deputy Chairman Virendra Sharma

दौसा में पानी की समस्या को लेकर जिले के सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

दौसा न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  Dausa news,  rajasthan news
दौसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Jul 20, 2020, 3:33 PM IST

दौसा. शहर में भीषण पेयजल संकट को लेकर जिले के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. दौसा के वार्ड नं. 21 में रहने वाले लोग इन दिनों पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. पेयजल संकट से परेशान महिलाएं सोमवार को उपसभापति वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. इसके बाद महिलाओं ने जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड नं. 21 में पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग रखी.

दौसा में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

उपसभापति वीरेंद्र शर्मा का कहना था कि पूर्व में वार्ड 21 में पर्याप्त संख्या में टैंकर सप्लाई होते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से टैंकर सप्लाई की व्यवस्था बंद कर दी गई है. ऐसे में बार-बार ज्ञापन और सरकारी अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी टैंकर व्यवस्था पुनः शुरू नहीं की जा रही है. ऐसे में अगर आगामी 2 दिन में वार्ड 21 में पर्याप्त संख्या में टैंकर व्यवस्था शुरू नहीं की गई तो जिला कलेक्ट्रेट के बाहर ही कोरोना काल में आमरण अनशन किया जाएगा.

उन्होंने ने कहा कि वार्ड नंबर 21 में पिछले एक डेढ़ साल से पानी की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोग पानी को लेकर बहुत परेशान है. जिसके चलते जिले के पीएचईडी के सभी अधिकारियों व उपखंड अधिकारी से भी मिलकर पानी की समस्या से अवगत करा चुके हैं. वहीं पिछले 1 महीने से लगातार जिले के सभी अधिकारी से मिलकर उन्हें पानी की समस्या के संबंध में मौखिक और लिखित में अवगत किया जा चुका है.

पढ़ें:हनी ट्रैप कर रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख रुपए लूटे, महिला सहित 5 गिरफ्तार

उसके बावजूद भी वार्ड 21 में पानी की समस्या का समाधान ऐसे ही बना हुआ है. ऐसे में सोमवार को उन्होंने वार्ड नं 21 की दर्जन भर से अधिक महिलाओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया से मुलाकात की और उन्हें पानी की समस्या से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उपसभापति वीरेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पानी की समस्या को लेकर सभी अधिकारियों से मिलकर उन्हें अवगत करा चुके हैं. अब यदि 2 दिन में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह भूख-हड़ताल व धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details