दौसा. जिले की महुवा उपखंड के बालाहेड़ी गगवाना और टूडियाना ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ग्राम पंचायतों को नवसृर्जित पंचायत समिति बैजुपाड़ा में जोड़ दिया गया है, जो कि पंचायत समिति मुख्यालय से उनके गांव और ग्राम पंचायत से दूरी तकरीबन 25 किलोमीटर है.
वहीं, तीनों पंचायतें पूर्व महुवा पंचायत समिति से जुड़े हुए थे जो की दूरी मात्र 5 किलोमीटर थी. ऐसे में 20 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त बढ़ जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपने तीनों ग्राम पंचायतों को फिर से पुरानी पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया. ऐसे में तकरीबन एक दर्जन मतदान केंद्रों पर पहुंची मतदान दल अल सुबह से ही खाली हाथ बैठे हैं. तकरीबन एक दर्जन मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डाला गया है. ऐसे में मोक पोल के बाद ईवीएम मशीन मतदान दल के पास धरी की धरी है.