राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में लोकतंत्र के पर्व का बहिष्कार...सूने पड़े मतदान केंद्र - पंचायत चुनाव

दौसा पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में जहां एक तरफ जिले में हो रहे तीन पंचायत समितियों के चुनाव में लोग हर्षोल्लास के साथ मतदान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जिले की 3 ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं, जहां तकरीबन एक दर्जन मतदान केंद्रों पर एक भी मत नहीं डाला गया है.

पंचायत चुनाव का बहिष्कार, Rajasthan News
पंचायत चुनाव का बहिष्कार

By

Published : Aug 26, 2021, 3:28 PM IST

दौसा. जिले की महुवा उपखंड के बालाहेड़ी गगवाना और टूडियाना ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ग्राम पंचायतों को नवसृर्जित पंचायत समिति बैजुपाड़ा में जोड़ दिया गया है, जो कि पंचायत समिति मुख्यालय से उनके गांव और ग्राम पंचायत से दूरी तकरीबन 25 किलोमीटर है.

वहीं, तीनों पंचायतें पूर्व महुवा पंचायत समिति से जुड़े हुए थे जो की दूरी मात्र 5 किलोमीटर थी. ऐसे में 20 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त बढ़ जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपने तीनों ग्राम पंचायतों को फिर से पुरानी पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया. ऐसे में तकरीबन एक दर्जन मतदान केंद्रों पर पहुंची मतदान दल अल सुबह से ही खाली हाथ बैठे हैं. तकरीबन एक दर्जन मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डाला गया है. ऐसे में मोक पोल के बाद ईवीएम मशीन मतदान दल के पास धरी की धरी है.

यह भी पढ़ेंःगांव की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 12 बजे तक हुआ 26.81 फीसदी मतदान

जोनल मजिस्ट्रेट जसवंत सिंह का कहना है कि वह 1 दिन पूर्व मतदान करवाने के लिए मतदान दल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. पहले चरण के मतदान के दिन गुरुवार अलसुबह उन्होंने सारी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन दोपहर तक एक भी ग्रामीण मतदान के लिए नहीं आया. बड़ी बात यह है कि पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से पंचायती राज चुनाव सरपंच और उप सरपंच के चुनाव का बहिष्कार किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को समझाइश के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए, जिसके चलते ही 9 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने एक बार फिर से मतदान का बहिष्कार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details