दौसा.जिले में दलित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश है. मामले को लेकर बुधवार को दलित समाज के पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग ग्रामीणों का कहना है कि नाबालिग दलित छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पिछले 17 फरवरी को नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी हो गया और कोर्ट में बयान भी हो गए. इसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसके चलते बांदीकुई उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी नीरज मीणा को अखिल भारतीय बैरवा महासभा तहसील बसवा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर पीड़िता के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता की मां की ओर से 17 फरवरी को नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था, लेकिन आज 20 दिन बीत जाने के बाद भी दलित वर्ग की नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले आरोपी सरेआम खुले में घूम रहे हैं और पीड़िता की मां को धमकी दे रहे हैं और मामले को लेकर जांच अधिकारी से जानकारी करने पर कुछ ना कुछ बहाना बनाकर टरका दिया जाता है.
पढ़ें-पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार को दी चेतावनी, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम नहीं होने पर करेंगे हड़ताल
ज्ञापन देने आए लोगों ने उपखंड अधिकारी से कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई जाए. मामले को लेकर बांदीकुई उपखंड अधिकारी नीरज मीणा ने बताया कि दलित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म घटना को लेकर ग्रामीण और समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया है. मामले को लेकर जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस को उक्त मामले को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं.