दौसा.बिजली बकाया बिल की राशि की वसूली करने गए कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच हुई हाथापाई में वृद्ध की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले में वृद्ध के परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और प्रशासन पर दोषी बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
मानपुर में गुरुवार को बकाया बिजली बिल की वसूली करने गए बिजली निगम के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद कल्याण सहाय नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मौत के बाद ही परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया था. इसके बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जिला अस्पताल में पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर पुलिस के सामने परिजनों की मांगे रखी जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई.