राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, घर से सब्जी लेने कहकर निकला था - asi ravindra kumar

दौसा में बांदीकुई उपखंड मुख्यालय के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर बांदीकुई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.

दौसा न्यूज, जिला प्रशासन दौसा , asi dausa,  हादसा दौसा
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 6, 2021, 4:42 PM IST

दौसा. रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जिले के बांदीकुई उपखंड मुख्यालय का है. जहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर बांदीकुई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Bandikui Community Health Center) की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

मामले को लेकर बांदीकुई थाने के एएसआई रेवेंद्र कुमार(asi ravindra kumar) ने बताया कि बांदीकुई थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी नरेंद्र गुर्जर की बांदीकुई में पंचमुखी मंदिर के पास पेट्रोल पंप के सामने ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक की मौत के पीछे क्या कारण हैं इनका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पाएगा.

पढ़ें:दौसा: जंगल में शव मिलने का मामला, दोस्त ने कहासूनी में की हत्या, गिरफ्तार

एएसआई रेविंद्र कुमार(asi ravindra kumar) ने बताया कि मृतक नरेंद्र की हाल ही में 21 अप्रैल को शादी हुई थी, वह उसके घर से सब्जी लेने की कह कर आया था, लेकिन उसका शव बांदीकुई में रेलवे ट्रैक पर शत-विक्षत रूप में मिला है. वहीं मृतक के परिजन ने शिकायत भी आई हैं कि नरेंद्र घर से सुबह सब्जी लेने के लिए कहकर बांदीकुई आया था लेकिन वापस नहीं पहुंचा ऐसे में मौत के कारणों की जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details