राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं का आतंक : वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, JCB से कुचलने की धमकी

राजस्थान में बजरी माफियाओं (Gravel Mafia) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दौसा से सामने आया है, जहां बैखौफ बजरी माफियाओं ने वनकर्मियो पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर दिया.

By

Published : Jun 22, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:42 AM IST

Rajasthan latest news , dausa latest news
वन रक्षकों पर हमला

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले बजरी माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बेखौफ बजरी माफियाओं में पुलिस का खौफ कहीं नजर नहीं आता. इसका अंदाजा इस घटना से ही लगाया जा सकता है कि अवैध खनन से जिले में कई मौतें हो चुकी हैं, उसके बावजूद भी बजरी माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन (Illegal Gravel Mining) कर रहे हैं.

यहां तक कि वन विभाग (Forest Department ) की टीम जब बजरी माफियाओं को रोकने पहुंची तो उन पर भी उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया. मामला बसवा थाना क्षेत्र के झाजीरामपुरा गांव का है, जहां सोमवार रात को गश्त करने गई वन विभाग (Forest Department ) की टीम पर बजरी माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया.

इस हमले में वन विभाग के दो वनरक्षक घायल हो गए, जिनमें से एक वनरक्षक (Forest Guard ) को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे लहूलुहान हालत में बसवा सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां देर रात पीड़ितों ने अपना इलाज करवाया.

पढें:दौसा : कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में चालक की मौत

इलाज के दौरान वनरक्षक अजय मीणा ने बताया कि रात्रि गश्त के लिए वह झाजी रामपुरा क्षेत्र में गए थे. इस दौरान बजरी माफियाओं ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर जानलेवा हमला कर दिया. यही नहीं, आगे कोई भी कार्रवाई करने को लेकर जेसीबी से कुचलने की धमकी दी.

यहां तक कि किसी तरह का मुकदमा दर्ज करवाने पर महिलाओं से दुष्कर्म जैसे झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दी. वनरक्षक अजय मीणा ने आगे कहा कि घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. मामले का मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की जाएगी.

Last Updated : Jun 22, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details