शाहपुरा (जयपुर).शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना इलाके के शिवपुरी के पास नाले में पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान बामनवास निवासी विक्रम योगी के रूप में हुई है. परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मनोहरपुर पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए मनोहरपुर-दौसा हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
बता दें कि बामनवास निवासी विक्रम योगी सोमवार रात से गायब हो गया था. विक्रम ने अपने परिजनों को कुछ युवकों के जरिए पीछा करने की बात कही थी. इस पर परिजन रिपोर्ट लेकर मनोहरपुर पुलिस थाने पहुंचे थे. मंगलवार सुबह शिवपुरी के पास पेड़ से लटका मिला. यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पेड़ से शव लटका देखा तो उसने ग्रामीणों को सूचना दी. इस पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पाकर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर पत्थर, लकड़ी आदि डालकर जाम लगा दिया. इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.