दौसा.रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के अरनिया खुर्द गांव के जंगलों में बुधवार को एक प्रवासी मजदूर का शव मिला है. मृतक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण कंपनी में काम करने वाले प्रवासी मजदूर है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है.
रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के जंगल में शव की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी अशोक झाझरिया मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में संवेदक के अधीन कार्य करता था और वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.
यह भी पढें.खाना खाने के बाद रुपए मांगने पर होटल संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में जोधपुर रेफर
थाना प्रभारी अशोक झाझरिया ने बताया कि बुधवार को अरनिया खुर्द गांव के जंगलों में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर जाकर देखा जंगलों में करीब 30 फीट की ऊंचाई पर एक पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का का शव मिला. पेड़ की टहनी पर एक रुमाल बंधा हुआ था और उसका आधा हिस्सा मृतक के गले में बंधा हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा.
क्षेत्र में कार्यरत अन्य मजदूरों ने बताया कि मजदूर 14 सितंबर से गायब था. वहीं पुलिस ने शव को रामगढ़ पचवारा मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.