राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा के युवक की पंजाब के भटिंडा में हत्या कर शव जलाया - भटिंडा में हत्या

दौसा के युवक की पंजाब के भटिंडा में हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना के बाद उनके परिजनों ने युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

Burnt dead after killing a young man, dausa news, दौसा न्यूज
युवक की हत्या कर शव जलाया

By

Published : Jan 7, 2020, 11:00 AM IST

दौसा.जिले के एक युवक की पंजाब के भटिंडा में हत्या कर शव जलाने की घटना का मामला सामने आया है. सूचना के बाद उनके परिजनों ने युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

युवक की हत्या कर शव जलाया

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं सूचना पर भटिंडा पहुंचे परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. दरअसल शेखपुरा निवासी मुकेश सैनी करीब डेढ़ साल से भटिंडा में जेएस पैरामाउंट कॉन्वेंट स्पोर्ट्स स्कूल में पत्थर लगाने का कार्य करता था.

पढ़ेंःचूरू में स्कूली छात्र के साथ नकाबपोश बदमाशों ने की मारपीट

परिजनों ने बताया कि शनिवार को भटिंडा पुलिस ने उन्हें दूरभाष पर सूचना दी कि मुकेश की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना के बाद भटिंडा पहुंचे परिजनों ने पुलिस को साथ में लेकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद परिजनों ने भटिंडा थाने में कॉन्वेंट स्पोर्ट्स स्कूल और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

वहीं मृतक के भाई जगदीश सैनी ने बताया कि मृतक मुकेश के शरीर को देखकर लग रहा था कि उसकी मौत करंट से नहीं हुई. बल्कि धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया है. उसके गर्दन और पैर नहीं जलाए, बल्कि हथियार से हमला कर उसके शरीर को जलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details