दौसा.जिले में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के गांधी सर्किल पर गांधी जी की प्रतिमा के आगे हमले में हुए जवानों की तस्वीर लगाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें कि 14 फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में देश के सिपाहियों पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर दिया गया था. इस हमले में देश के 40 सिपाही शहीद हो गए थे, जिसको लेकर दौसा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा घटना की पूर्व संध्या पर देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.