दौसा.संस्कृत कॉलेज की जमीन पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण कर सब्जी मंडी के लिए दुकानें बनाए जाने के विरोध में संस्कृत कॉलेज के छात्र संघ पदाधिकारी, पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्रों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दुकानों का निर्माण रुकवाने की मांग भी की.
छात्रों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया प्रदर्शन संस्कृत कॉलेज के छात्रों का कहना है कि कॉलेज की दीवार के जस्ट पास में नगर परिषद द्वारा पुरानी सब्जी मंडी के लिए दुकानें बनाई जा रही हैं. जिससे महाविद्यालय का सौंदर्यीकरण भी खराब होगा. वहीं सब्जी मंडी की दुकानें बनने से लोगों की आवाजाही बढ़ने की वजह से कॉलेज का शिक्षा का माहौल भी बिगड़ेगा.
छात्र संघ अध्यक्ष हरिओम योगी का कहना है कि नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण करके दुकानें बनाई जा रही है. उससे महाविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में चल रहे संस्कृति स्कूल का भी पढ़ाई का माहौल खराब होगा. वहीं लोगों की वहां आवाजाही बढ़ने की वजह से विद्यालय और महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं में असुरक्षा की भावना भी पैदा होगी. इसलिए महाविद्यालय द्वारा उस जमीन में तारबंदी कर पौधे लगाने से महाविद्यालय का सौंदर्य भी बढ़ेगा. साथ ही नगर परिषद का अतिक्रमण भी रोका जा सकता है.
पढ़ेंः बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना
ऐसे में इन सभी मांगों को लेकर पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नगर परिषद द्वारा बनवाई जा रही दुकानों को रुकवाने की मांग की. वहीं उपाध्यक्ष मिंटू मीणा ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करके दुकानें बनाता है. ऐसे में हम कॉलेज का माहौल खराब नहीं होने देंगे और इसके लिए हम आंदोलन करेंगे.