राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल

दौसा एसपी के करीबी एसएचओ कृष्ण कुमार मीणा के सरकारी आवास पर पुलिस का दलाल नीरज, नांगल राजावतान थाने में स्थित सरकारी आवास में रहता था. जयपुर निवासी दलाल नीरज के एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद जांच में कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस का दलाल नीरज पेट्रोल पंप संचालक था. पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात होने के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के पास मदद मांगने के लिए आया था. लेकिन दोनों की ट्यूनिंग ऐसी बैठी की नीरज पुलिस की दलाली करने लग गया.

दौसा न्यूज, एसडीएम ट्रैप मामला, रिश्वतखोरी मामला, दलाल नीरज, dausa news, Dausa SP Manish Aggarwal, SHO Krishna Kumar Meena, Pimp neeraj
SHO के क्वार्टर में रहता था नीरज

By

Published : Jan 16, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:38 AM IST

दौसा.पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के नाम पर नेशनल हाईवे कंपनी से 38 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाला पुलिस का दलाल नीरज पुलिस का खास मेहमान हुआ करता था. पुलिस अधीक्षक के करीबी एसएचओ कृष्ण कुमार मीणा के सरकारी आवास नांगल राजावतान थाने में स्थित आवास पर रहता था.

पुलिस का दलाल नीरज पुलिस का खास मेहमान बन कर रह रहा था. जयपुर में विद्याधर नगर निवासी दलाल नीरज मीणा दौसा में नांगल राजस्थान थानेदार कृष्ण कुमार के क्वार्टर पर रहता था. दलाल को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने नांगल राजस्थान थाने के तात्कालिक थाना प्रभारी के घर की तलाशी ली. वहां पर कई दस्तावेज मिले. एसीएबी अब थानेदार से भी जांच पड़ताल करेगी. जमीन पर कब्जा कराने के एक मामले में आईजी ने 30 दिसंबर को ही थानेदार को निलंबित किया था.

यह भी पढ़ें:रिश्वत मामले में बांदीकुई SDM पिंकी मीणा और दौसा SDM पुष्कर मित्तल सस्पेंड: यह है पूरा मामला

थानेदार नांगल राजावतान थानाधिकारी कृष्ण कुमार मीणा और एसपी मनीष अग्रवाल का खास हुआ करता था. यह नजदीकी दलाल नीरज मीणा के माध्यम से ही हुई थी. एसीबी में इस मामले का वार्तालाप भी है. जिले के कई थाना अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी पोस्टिंग पाने के लिए दलाल के संपर्क में थे. एसीबी की थानेदार की लोकेशन ली गई है, लेकिन वह नहीं मिला. उसके क्वार्टर की तलाशी में कंपनी के दस्तावेज मिले हैं. पड़ताल में जिन पुलिसकर्मियों के नाम आएंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी. थाना अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा ने जमीन पर कब्जा करवाकर 38 घंटे में मकान बनवा दिया था.

यह भी पढ़ें:SDM ट्रैप मामला: रिश्वतखोरों के आवास से नहीं मिली नकदी और जेवरात, बरामद हुए कई दस्तावेज

पुलिस थाना अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा ने एक जमीन पर कब्जा करवा दिया और उपाधीक्षक सुनील कुमार शर्मा को जांच के लिए भेजा. पड़ताल में सामने आया कि शिकायत होने पर भी मौके पर 38 घंटे में मकान बना दिया गया. परिवादी की शिकायत करता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इस पर आईजी ने थाना अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा को 30 दिसंबर को निलंबित कर दिया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details