दौसा. कोरोना काल में तकरीबन दो लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाने के बाद अब दौसा रसोई की मुहिम गरीब परिवार की बेटियों की शादी से जुड़ गई है. जिसके चलते सोमवार को गंगा दशमी के अवसर पर जिले के 8 गरीब परिवार की बेटियों में आने वाली बारात और मेहमानों के लिए दौसा रसोई से खाना पहुंचाया गया. साथ ही कन्यादान के रूप में 11000 की राशि भी भेंट की गई.
रसोई के संचालक युवा समाजसेवी मनोज राघव ने बताया कि दौसा की रसोई को एक मुहिम के तहत कोरोना काल में शुरू किया गया था. जिसके अंर्तगत गरीब परिवारों और प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया गया. लेकिन अब यह महसूस हुआ कि लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने जब खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया, तो ऐसे में अपनी बेटियों की शादी में किस तरह व्यवस्था करेंगें.