राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा रसोई ने 8 बेटियों की शादी में पंहुचाया निःशुल्क खाना

दौसा की रसोई लॉकडाउन के समय गरीब परिवारों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है. लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों को खाना खिलाने वाली रसोई ने अब गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में भी मदद करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते दौसा रसोई ने जिले के 8 परिवारों की शादियों में मुफ्त खाने की डिलिवरी की. साथ ही ऐसे परिवार जिन्होंने दहेज लेने से मना कर दिया, उनके बेटों की शादी में भी खाना पहुंचाया.

dausa news, dausa rasoi news
दौसा रसोई ने 8 बेटियों की शादी में पंहुचाया निःशुल्क खाना

By

Published : Jun 2, 2020, 11:38 AM IST

दौसा. कोरोना काल में तकरीबन दो लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाने के बाद अब दौसा रसोई की मुहिम गरीब परिवार की बेटियों की शादी से जुड़ गई है. जिसके चलते सोमवार को गंगा दशमी के अवसर पर जिले के 8 गरीब परिवार की बेटियों में आने वाली बारात और मेहमानों के लिए दौसा रसोई से खाना पहुंचाया गया. साथ ही कन्यादान के रूप में 11000 की राशि भी भेंट की गई.

रसोई के संचालक युवा समाजसेवी मनोज राघव ने बताया कि दौसा की रसोई को एक मुहिम के तहत कोरोना काल में शुरू किया गया था. जिसके अंर्तगत गरीब परिवारों और प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया गया. लेकिन अब यह महसूस हुआ कि लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने जब खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया, तो ऐसे में अपनी बेटियों की शादी में किस तरह व्यवस्था करेंगें.

पढ़ें:सिरोही: मनरेगा कार्य के दौरान नजर आया अजगर, श्रमिकों में मचा हड़कम्प

जिसके बाद दौसा की रसोई ने गरीब परिवारों की मदद करने की मुहीम के चलते 8 परिवारों में बेटियों की शादी में तकरीबन 65 से 70 लोगों का खाना भेजा. जिसमें दो मिठाई, तीन सब्जी, नमकीन पूरी, रायता, सहित पानी की बोतलें दी गईं. साथ ही 11000 का चेक कन्यादान के रूप में दिया गया. वहीं, तीन ऐसे गरीब परिवारों के बेटों की शादी में भी खाना भिजवाया गया जिन्होंने अपनी शादी में दहेज लेने से इनकार कर दिया. बेटियों के परिजन का कहना है कि इस संकट में दौसा रसोई हमारे लिए मददगार साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details