दौसा.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं दौसा जिले में पांच विधानसभा सीटों में से 4 भाजपा के खाते में गई हैं. साल 2018 चुनाव में दौसा में कांग्रेस ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था. साथ ही महुवा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े ओमप्रकाश हुड़ला ने जीत दर्ज कर ली थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस बार भी दौसा में 5 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने के लिए महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं अन्य सीटों पर पिछले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया. लेकिन कांग्रेस को इस बार दौसा में मुंह की खानी पड़ी.
दो कैबिनेट मंत्री चुनाव हारे: बता दें कि दौसा जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. यहां से 2018 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने लालसोट से विधायक रहे परसादी लाल मीणा को स्वास्थ मंत्री बनाया था. साथ ही सिकराय से ममता भूपेश को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया. वहीं दौसा से मुरारी लाल को भी कृषि विपणन राज्य मंत्री बनाया था. लेकिन इसके बाद भी विधानसभा चुनाव 2023 में लालसोट से परसादी लाल और सिकराय से ममता भूपेश अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023: धौलपुर में भाजपा का सफाया, साली ने जीजा को हराया
प्रचार में भी करना पड़ा विरोध का सामना: दरअसल, पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान लालसोट और सिकराय में कांग्रेस प्रत्याशियों का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. आए दिन प्रत्याशियों के विरोध की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती थी. इस विरोध के कारण उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
31204 वोट से जीते मुरारीलाल मीणा: मतगणना के बाद दौसा जिले की स्थिति साफ हो गई. जिले में सिर्फ दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए. मुरारी लाल को कुल 98238 मत मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी रहे भाजपा के शंकरलाल को 67034 मत मिले. मुरारी लाल ने 31204 मतों से अपनी जीत पक्की की.