दौसा. दौसा समेत प्रदेशभर में दो दिन पूर्व हुई बारिश (Rain in Rajasthan) ने किसानों को बड़ी राहत दी है. यह बारिश किसानों (Rain Good for Crops) के लिए अमृत साबित हुई है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसानों का कहना है बुवाई की गई फसलों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित होगी.
पानी की कमी के चलते किसान जिन फसलों की बुवाई करने से ना नूकर कर रहा था, अब बारिश के बाद उन फसलों की बुवाई भी शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि गेहूं, चना, जौ, सरसों की बुवाई हो चुकी थी. इन फसलों के लिए बारिश बेहद ही उपयोगी है. वहीं, असिंचित एरिया में जहां चना व तारामीरा भी लोग बोने से कतरा रहे थे, उन्होंने भी अब बारिश के बाद चना व तारामीरा की बुवाई कर दी है.