दौसा.जिले के खेरवाल मोड़ के समीप मंगलवार को दौसा पुलिस और जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. यह कार्रवाई आईजी जयपुर रेंज के निर्देश पर की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस को 912 किलो गांजा बरामद हुआ है. साथ ही तीन आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.
खास बात यह है कि आरोपियों ने कंटेनर के नीचे अलग से एक जगह बना रखी थी. जिसमें गांजा रखा हुआ था. यह जगह आमतौर पर पुलिस जांच में दिखाई नहीं देती थी. आरोपी चैन वाले जैक के माध्यम से कंटेनर की बॉडी को ऊंचा उठाते थे और उस बॉडी के नीचे मादक पदार्थ रखकर तस्करी करते थे.
पढ़ेंःUnlock-1 में छूट के बाद भी Restaurant संचालकों की हालत खराब, सरकार से भी टूटी उम्मीद
दौसा एसपी प्रह्लाद सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करके बताया कि 1 कंटेनर नागालैंड से राजस्थान में मादक पदार्थों की सप्लाई करने के लिए आ रहा था, इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने खेरवाल मोड़ के समीप नाकेबंदी शुरू की. इस नाकेबंदी में दौसा सदर थाना पुलिस और जयपुर ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया. साथ ही यह कंटेनर डाक पार्सल की तरह नजर आ रहा था.
कंटेनर के नीचे बने केबिन को की जांच की तो उसके अंदर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में चूरू के राजलदेसर निवासी देवाराम जाट उदयपुर, के बाग रोटी निवासी जोरावर सिंह और नवलराम डांगी को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त कर लिया है.