दौसा. जिले की पुलिस ने एक-एक दिन का वेतन कटवा कर एकत्रित हुई राशि को ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए सहकर्मियों के परिजनों को सहायता के रूप में दिया. दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को दौसा में सहायता राशि के चेक वितरित किए गए.
दौसा एसपी प्रह्लाद सिंह की पहल पर यह कार्य किया गया. इस दौरान वर्ष 2019 में दौसा जिले में पदस्थापित महावीर प्रसाद निवासी बल्लभगढ़ भरतपुर, संग्राम सिंह निवासी गुनसारा भरतपुर और भगवान सिंह निवासी कीर्ति नगला दौसा के आश्रितों को 15 लाख 83 हजार 400 रुपए के अलग-अलग चेक वितरित किए. यानी तीन दिवंगत हुए पुलिस कर्मियों के आश्रितों को करीब साढ़े 45 लाख से अधिक के चेक वितरित किए गए.
पढ़ें:बारां के शाहबाद में टिड्डी दल की दस्तक, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. उनके परिजनों के लिए गुजारा करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आए, इसीलिए उन्हें सहायता राशि के रूप में सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक दिन का अपना वेतन एकत्रित करके दिया है. उन्होंने बताया कि अधिकांश पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनके बच्चे छोटे हैं, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति में भी समय लगेगा. ऐसे में परिजनों को सहायता राशि के रूप में एक परिवार को करीब 15 लाख की राशि का चेक दिया गया. जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकें. इस दौरान दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान भी मौजूद रहे.