दौसा. जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को एक अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने शहर में दिनभर उठापटक की. इस उठापटक के दौरान पुलिस ने शहर के सभी होटलों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए कि होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि संचालित नहीं होनी चाहिए. साथ ही जो भी व्यक्ति होटल में रुकने के लिए आए, उन्हें बिना आईडी कमरा ना दे.
इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी चौराहों को बैरिकेडिंग कर सभी आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों के दस्तावेज जांच किए गए. साथ ही वाहनो की आरसी, इंश्योरेंस पॉलिसी सहित सभी दस्तावेजों की जांच कर पूर्ण संतुष्टि के बाद ही वाहनों को भेजा गया. वहीं इस दौरान जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, उन वाहनों का चालान भी काटा गया.