दौसा. दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने 26 से 27 वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है.
पढे़ं: अजमेरः 11 वर्षीय मासूम का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि चोर गैंग दौसा और उसके आस-पास के जिलों और दूसरे राज्यों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी. आरोपी दुकानों, घरों में चोरी के अलावा ट्रांसफार्मरों से तांबा और ऑयल चोरी का काम करते थे. आरोपियों ने तकरीबन 26 से 27 वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है. पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना है.
दौसा में अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश अवैध संबंधों के चलते हत्या
वहीं सैंथल पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतक रिश्ते में आरोपी का चचेरा भाई था. मृतक राजेश महावर का आरोपी अर्जुन महावर की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंध थे. एक दिन अर्जुन महावर ने मृतक का प्रेम पत्र देख लिया. जिसके बाद अपनी पत्नी अर्चना के साथ मिलकर राजेश महावर को मौत के घाट उतार दिया.