राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए युवक-युवती को किया गिरफ्तार - दौसा सेक्स रैकेट

दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हाईटेक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती और दौसा निवासी एक युवक व्हाट्सएप पर लोगों को युवती की फोटो भेजकर सौदा तय करते थे. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Dausa news, expose sex racket, Dausa police
दौसा पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए युवक-युवती को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2020, 10:53 PM IST

दौसा. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाईटेक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती और दौसा निवासी एक युवक व्हाट्सएप पर लोगों को युवती की फोटो भेज सौदा तय करते थे. इस मामले में पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती और दौसा के एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. दौसा वृत्ताधिकारी हवासिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दौसा में आगरा रोड पर डेयरी के समीप होटल में पश्चिम बंगाल, दिल्ली आदि जगह से युवतियों को वैश्यावृति के लिए लाया गया है.

जानकारी के अनुसार एक युवती और होटल संचालक लड़कियों की फोटो और रेट व्हाट्सएप के जरिए परिचितों ग्राहकों को भेजकर जिस्मफरोशी का धंधा करा रहा है. इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक के रूप में कांस्टेबल मनोज कुमार को 500-500 रुपए के 4 नोट लेकर भेजा. कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह और सदर थाना प्रभारी बनवारीलाल मय जाब्ता समीप ही बायपास पर खड़े हो गए. बोगस ग्राहक ने सौदा तय होते ही पुलिस टीम को मिस कॉल कर सूचना कर दी.

यह भी पढ़ें-प्रत्याशियों का चयन आम राय से...चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हों: डोटासरा

इस पर टीम ने दबिश देकर वेलकम होटल संचालक कानाराम गुर्जर निवासी खान भांकरी दौसा तथा पश्चिम बंगाल की युवती हाल निवासी गेस्ट हाउस सीतापुरा जयपुर को अनैतिक व्यापार अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है. महिला के पर्स से पांच निरोध, मोबाइल, शृंगार सामग्री आदि पुलिस ने जब्त किए हैं. होटल संचालक के पास से पुलिस द्वारा बोगस ग्राहक के माध्यम से भेजे गए 500-500 रुपए के दो नोट और मोबाइल आदि मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details