दौसा.जिला पुलिस ने मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसमें पुलिस को खासी कामयाबी हासिल भी हुई है. सोमवार को दौसा पुलिस ने 63 किलो गांजा के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Dausa police arrested ganja smugglers) किया है. पकड़े गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत 7 लाख रुपए से अधिक है.
डीएसटी पुलिस व जयपुर की सीएसटी पुलिस के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने 63 किलो गांजा बरामद किया है. दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि जयपुर की सीएसटी पुलिस से सूचना मिली थी कि एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह जयपुर सहित आसपास के जिलों में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए उड़ीसा से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है.
दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई...63 किला गांजा सहित 7 तस्कर गिरफ्तार पढ़ें:Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling : पश्चिम बंगाल से आया 200 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार
तस्करी गिरोह के 7 सदस्य 63 किलो गांजा लेकर उड़ीसा से आगरा पहुंचे. वे आगरा से दौसा के लिए एक निजी बस से रवाना हुए. सीएसटी जयपुर, कोतवाली व डीएसटी पुलिस दौसा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल पर बस को रुकवा कर तलाशी ली.
तलाशी में 63 किलो गांजा बरामद हुआ. गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार किए गए. इनमें से एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया. तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उनसे जुड़े लोगों और जिन्हें नशीला पदार्थ सप्लाई किया जाना था, उनकी जानकारी भी उगलवाई जा रही है.