दौसा. सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर एक ट्रक चालक से 20 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने ट्रक को रुकवाकर चालक और खलासी से मारपीट की थी और ट्रक में रखे 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर भड़ाना के समीप 8 जनवरी को कुछ बदमाशों ने एक ट्रक चालक के पीछे स्कॉर्पियो गाड़ी लगाकर पुलिस की वर्दी में ट्रक को रुकवा कर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद ट्रक चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर ट्रक में रखी रखें 20 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.