राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो इनामी बदमाशों सहित 4 गिरफ्तार - dausa news

दौसा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश इरशाद पेंटर संभाग स्तर का वांटेड है. जबकि नेतराम गुर्जर जिले का टॉप 10 बदमाशों में शामिल है.

dausa police,  dausa police arrest two crook
दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो इनामी बदमाशों सहित 4 गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2021, 4:53 PM IST

दौसा.दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाश और चार लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनामी बदमाश इरशाद पेंटर संभाग स्तर का वांटेड है. जिसे हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है तो दूसरा नेतराम गुर्जर जिले का टॉप 10 बदमाशों में शामिल है. जिसे करौली से गिरफ्तार किया गया है. वहीं जिले में अलग-अलग जगह लूट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप

दौसा पुलिस ने वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. पिछले 4 साल से फरार चल रहे हरियाणा के लाहबाद निवासी खूंखार बदमाश इरशाद पेंटर को दौसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पेंटर पर जयपुर रेंज आईजी ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे दो हजार के इनामी बदमाश नेतराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो इनामी बदमाशों सहित 4 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि आरोपी पेंटर रेंज स्तर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. वहीं आरोपी नेतराम गुर्जर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. साथ ही चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र, बसवा थाना क्षेत्र, कानोता थाना क्षेत्र में कई लूट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों से काफी सामान बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details