राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में मां भगवती को खुश करने के लिए कन्या भोज का आयोजन - दौसा समाचार

दौसा में मां भगवती का बड़े धूमधाम से पूजा कर कन्याओं के लिए भोजन का आयोजन किया गया. 501 कन्याओं को भोजन करवाकर नवरात्री महापर्व का समापन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए आए थे.

dausa news, organizing food, दौसा समाचार, मां भगवती

By

Published : Oct 7, 2019, 5:51 PM IST

दौसा. मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए शहर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के मंडी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मां जगदंबे की पूजा अर्चना की गई और नवरात्र समापन पर हवन पूजन के साथ कन्या पूजन और कन्या भोज का भी आयोजन किया गया.

मां भगवती को खुश करने के लिए कन्याओं के लिए भोजन का आयोजन

बताया जा रहा है कि मां दुर्गा की अराधना में यहां श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में 501 कन्याओं को भोजन करवाया गया और उनको दक्षिणा देकर भगवती स्वरूपी कन्याओं का आशीर्वाद लिया गया. सोमवार को नवरात्रि समापन के दौरान शहर भर में श्रद्धालुओं ने नवरात्रि समापन पर हवन पूजन कर कन्याओं को भोज कराया.

यह भी पढ़ें- जल्द TSP क्षेत्र की विवाहित महिलाओं को भी मिल सकेगा आरक्षण का लाभ, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र आनंद ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा मंदिर में हर बार 9 दिन तक पूजा पाठ भजन-कीर्तन किया जाता है और नवरात्रि समापन पर दुर्गा मां का भव्य श्रृंगार कर आरती हवन के साथ नवरात्र का समापन किया जाता है. इसके बाद वहां 501 कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. इसलिए सोमवार को भी मां दुर्गा को आरती-पूजन कर और कन्याओं को भोजन करवाकर नवरात्रि का समापन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details