दौसा. मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए शहर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के मंडी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मां जगदंबे की पूजा अर्चना की गई और नवरात्र समापन पर हवन पूजन के साथ कन्या पूजन और कन्या भोज का भी आयोजन किया गया.
बताया जा रहा है कि मां दुर्गा की अराधना में यहां श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में 501 कन्याओं को भोजन करवाया गया और उनको दक्षिणा देकर भगवती स्वरूपी कन्याओं का आशीर्वाद लिया गया. सोमवार को नवरात्रि समापन के दौरान शहर भर में श्रद्धालुओं ने नवरात्रि समापन पर हवन पूजन कर कन्याओं को भोज कराया.