दौसा. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद कमिश्नर पूजा मीणा का कहना है कि इस महामारी में राज्य सरकार के निर्देश पर हम शहर वासियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे हाल में हमने जन जागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रखे हैं. ई रिक्शा के माध्यम से शहर भर में जागरूकता रैली निकाली जा रही है और लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है.
गली मोहल्ला व शहर की कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. गंदगी वाले क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष कार्य करवाए जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह पालन करवाएं और शहर वासियों को गाइडलाइन को लेकर बार-बार जागरूक भी करते रहे हैं, जिसके चलते जागरूकता का संदेश देने के लिए शहर में कई ई-रिक्शा भी चलाए जा रहे हैं. गली, मोहल्ला, कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक व पंपलेट वितरित कर भी लोगों को जागरूक करवाया जा रहा है.
वहीं नगर परिषद की ओर से मास्क वितरण, सैनिटाइजर छिड़काव सहित विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं. उसके बावजूद भी अगर कहीं सुधार नजर नहीं आता तो सख्ती बरतते हुए लोगों के चालान भी बनाए जा रहे हैं.