राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा सांसद जसकौर मीणा का किरोड़ी लाल पर पर निशाना, वो सीधे राज्यसभा में गए इसलिए कुछ भी बोल सकते हैं - दौसा की ताजा खबर

दौसा सांसद जसकौर मीणा बुधवार को पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में पहुंची. यहां उन्होंने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनके बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं करती, वो कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि वह सीधे राज्यसभा में गए हैं. मुझे जनता ने चुना है मुझ पर जनता की जिम्मेदारी है.

दौसा की ताजा खबर, latest news of dausa
दौसा सांसद जसकौर मीणा

By

Published : Oct 28, 2020, 2:53 PM IST

दौसा.सांसद जसकौर मीणा ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर फिर निशाना साधा. एक पुस्तक के विमोचन के दौरान जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी के बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं की. सब मेरे अपने हैं. क्षेत्र की जनता और यहां के राजनेता सबको मैं अपना मानती हूं.

दौसा सांसद जसकौर मीणा का डॉ. किरोड़ी लाल पर पर निशाना

जब पिछले दिनों राज्यसभा सांसद किरोड़ी द्वारा दिए गए बयान को लेकर उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं उनके बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं करती, वो कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि वह सीधे राज्यसभा में गए हैं. मुझे जनता ने चुना है मुझ पर जनता की जिम्मेदारी है.

पढ़ेंः सवाई माधोपुर : तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मवेशी चराने के दौरान तालाब में नहाने उतरे थे तीनों

बुधवार को सांसद जसकौर मीणा ने अपने जिला परिषद स्थित कार्यालय में दौसा के एक युवा लेखक की ओर से प्रकाशित महिलाओं की उपलब्धियों को दर्शाने वाली पुस्तिका 'मृगतृष्णा' का विमोचन किया. यह पुस्तक केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध इस पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस पुस्तक में देश की नामचीन 100 महिलाओं को शामिल किया गया है और उनकी उपलब्धियों को दर्शाया गया है. इस पुस्तिका में दौसा सांसद जसकौर मीणा को भी शामिल किया गया है.

पढ़ेंःजमीनी विवाद में भतीजे ने की थी चाचा की हत्या, पुलिस के आगे कबूला जुर्म

जसकौर मीणा के अलावा देश में प्रशासनिक और राजनीतिक और अन्य क्षेत्रों में बड़े ओहदों पर पहुंची महिलाओं को इसमें शामिल किया गया है. मीणा ने कहा कि इस पुस्तिका में उन्हें शामिल किए जाने से वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. बता दें कि यह पुस्तिका दौसा संसदीय क्षेत्र के प्रिंस नामक युवक ने लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details