राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद जसकौर मीना ने कांग्रेस को बताया पंगु और विकलांग, कहा- कांग्रेस सनातनी संस्कृति का अर्थ ही नहीं समझती - Dausa MP Jaskaur Meena

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार को क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दौसा सांसद जसकौर मीना ने शिरकत की, इस दौरान उन्होंने शिविर में आए मरीजों को स्वास्थ किट बांटे.

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 3:13 PM IST

कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की राजनीति

दौसा.सांसद जसकौर मीना शुक्रवार को दौसा के दौरे पर रहीं. मीडिया से बात करते हुए सांसद मीना ने मानव सेवा को सर्वोपरि बताते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा- कांग्रेस ने 60 साल में देश को पीछे धकेलने का काम किया है. सांसद ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश 10 सालों में बोहोत तेजी से आगे बढ़ रहा है.

कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की राजनीति: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने करने के सवाल पर सांसद जसकौर मीना ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिसके मन में जैसी भावना है, वैसे ही उसके भाव होते हैं. कांग्रेसी नेताओं के दिमाग में सिर्फ सत्ता भोग करना और पद पर बने रहने की लालसा है. सांसद जसकौर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश में रामराज्य स्थापित हो रहा है, इसलिए 22 जनवरी को रामलला अपने स्थान में फिर से विराजमान हो रहे हैं. देश ही नहीं विदेशों में रहने वाले सनातनी भी इस दिन का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक अशोक चांदना बोले- लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता, भाजपा सत्ता के लिए ले रही राम का नाम

कांग्रेस का नेतृत्व पंगु और विकलांग है: उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को ये तक नहीं पता की मूंगफली जमीन में नीचे उगती है, या उपर. उनका नेतृत्व पंगु और विकलांग है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक है. कांग्रेसी नेताओं के अंदर धार्मिक और सनातनी समझ ही नहीं है. ऐसी परिस्थिति में जो उनके मुंह से निकलता है वो बोल देते हैं. कांग्रेस पार्टी सनातनी संस्कृति का अर्थ ही नहीं समझती है. वो सिर्फ वोट बैंक का अर्थ समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details