दौसा.बीजेपी सांसद जसकौर मीणा का कोरोना और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. मीणा के अनुसार भगवान राम का मंदिर बनेगा तो देश से कोरोना भाग जाएगा. जसकौर मीणा का कहना है कि, "हम आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं", "निश्चित भगवान राम का मंदिर बनते ही कोरोना देश से भागेगा", "5 अगस्त को खुशियां मनाएंगे मिठाई बाटेंगे दीपक जलाएंगे"
बता दें कि, जसकौर मीणा जिला परिषद कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दौसा से भाजपा की सांसद हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही राम मंदिर बनेगा तो देश से कोरोना भाग जाएगा. सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि वे आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं और आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से ही चलते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, ऐसे में 5 अगस्त को खुशियां मनाएंगे, दीपक जलाएंगे और मिठाईयां बांटेगे.