सवाई माधोपुर. दौसा जिले के किसानों के एक दल को जैविक खेती की बारिकियां समझाने के लिए सांसद जसकौर मीणा सवाई माधोपुर अपने फार्म हाउस पर लेकर जाएगी. इस दौरान सांसद किसानों किस तरह से आधुनिक तकनीक के जरिए अपने खेतों में कैसे उत्पादक क्षमता बढ़ाए इसकी जानकारी हासिल करेंगे. वहीं अपने सवाई माधोपुर फॉर्म हाउस पर पहुंची सांसद जसकौर मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत कर इस बारे में बताया.
दौसा सांसद होने के साथ-साथ जसकौर मीणा खेती भी करती है. यानी साफ तौर पर कहे तो जमीन से जुड़ी हुई है. साथ ही खेती को तकनीकी रूप से बढ़ावा दे रही है. वहीं अब दौसा सांसद बनने के बाद उन्होंने दौसा के किसानों को भी प्रेरित करने का जिम्मा भी उठाया है. इसके लिए खुद सांसद मीणा दौसा के किसानों की एक टीम को अपने फॉर्म हाउस लेकर आएंगी और उनको जैविक खेती की जानकारी देंगी.
दौसा सांसद जसकौर मीणा से खास बातचीत पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
ईटीवी भारत के बात करते हुए सांसद जसकौर मीणा ने बताया कि कैसे उन्होंने खेती को तकनीकी रूप से आगे बढ़ाया. वहीं अब दौसा के किसानों के लिए उनकी क्या प्लानिंग है. उन्होंनें बताया कि जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान दौसा का दौरा किया तो उनको लगा किया दौसा का किसान अभी बहुत पीछे है. पशुपालक से लेकर धनी फसलों को लेकर किसानों का मन अभी बन नहीं पाया है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: स्वर्णनगरी के युवा ने बनाया एक ऐसा अनूठा डिवाइस जो पानी को व्यर्थ बहने से रोकेगा
उन्होंने बताया कि यहां का किसान पशुपालन और उद्यानिकी के क्षेत्र में आगे जा सकता है. लेकिन किसानों को इस सबका ज्ञान नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार तो किसानों के लिए नई नई योजनाओं को लेकर आ रही है. यहां तक की किसानों के लिए योजनाएं भी बहुत है, किसानों को सब्सिडी भी. लेकिन धरातल पर इसका कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है. कहे तो धरातल पर योजनाओं को कैसे अमल में लाया जा रहा है. उसक पर भी ध्यान देने की जरूरत है.