दौसा.जिले में गुरुवार को नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर देश के यही हालात रहे तो बीजेपी को सत्ता छोड़नी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हर मोर्चे पर विफल रही है.
मीणा ने कहा कि भाजपा झूठ को सच साबित करने में महिर है, लेकिन अब भाजपा का झूठ जनता के समझ में आने लगा है. ऐसे में देश के लोगों में बीजेपी को लेकर काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है. केंद्र सरकार का सबसे बड़ा झूठ तो जनता के सामने अब आ गया, जब उन्होंने कोरोना काल में 20 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की.