दौसा. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस के विधायकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे और देशभर में फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की. दौसा विधायक मुरारी मीणा और जीआर खटाणा ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान सहित पूरे देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन की मांग की गई.
पढ़ें: धारीवाल और डोटासरा का विवाद बड़े लोगों का : विधायक भरत सिंह
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि देश में जब भी किसी भी बीमारी का टीकाकरण हुआ है तो केंद्र सरकार ने टीकाकरण करवाया है. कोरोना वैक्सीनेशन भी केंद्र सरकार को पूरे देश में फ्री में करना चाहिए. इसका राज्य सरकारों पर भार नहीं डालना चाहिए. लेकिन इस बार केंद्र सरकार राजस्थान के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है. 18 प्लस लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पैसे देने के बाद भी केंद्र सरकार राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही. केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यों के साथ पक्षपात कर रही है.
मुरारी लाल मीणा ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन मुरारी लाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार को पक्षपातपूर्ण रवैया छोड़कर सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए. ताकि महामारी से निजात मिल सके. राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर शुरू से ही राजनीति हो रही है. जहां कांग्रेस केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगा रही है तो भाजपा वैक्सीन के मिसमैनेजमेंट का आरोप लगा रही है.