दौसा.राजस्थान के दौसा-बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा मुख्यमंत्री गहलोत से मिले. विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री को पेयजल सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया. विधायक ने दौसा, बांदीकुई, बसवा एवं लवण कस्बे के लिए 15 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना से उपलब्ध करवाने की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने विधायक को समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाय है.
विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार ने ईसरदा प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी थी, लेकिन उस कार्य को पूर्ण होने में अभी 4 वर्ष का समय लगेगा. ऐसे में जब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो तब तक के लिए 15 एमएलडी पानी बीसलपुर योजना के किसी भी पंप हाउस से दे दिया जाए तो कुछ हद तक समस्या का निराकरण हो सकता है. विधायक ने बताया कि जिले की पेयजल समस्या सबसे बड़ा संकट है, जब तक ईसरदा से पानी आता है तब तक बीसलपुर के पानी में बढ़ोतरी करके जिला मुख्यालय को राहत दी जा सकती है.