राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालिका दिवस पर दौसा विधायक ने बालिकाओं को नगद राशि देकर किया सम्मानित - राजस्थान हिंदी न्यूज

दौसा में बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने 56 बालिकाओं को 1100 रुपए की नगद राशि का चेक और शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया है.

Dausa MLA honored girl child, दौसा न्यूज
दौसा में बालिका दिवस पर कार्यक्रम

By

Published : Jan 24, 2021, 5:52 PM IST

दौसा.बालिका दिवस पर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने 56 बालिकाओं को 1100 रुपए की नगद राशि की चेक और शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया. इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में दौसा विधानसभा क्षेत्र को सबसे आगे लेकर जाना है. जिसके चलते इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे.

दौसा में बालिका दिवस पर कार्यक्रम

दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा विभाग के साथ-साथ हम स्वयं भी कई नवाचार कर रहे हैं. उन नवाचारों का लाभ भी मिला है कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी काफी बढ़ा है. विधायक ने कहा कि पिछले साल हमने घोषणा की थी कि जो भी विद्यालय विधानसभा क्षेत्र में सबसे बेहतरीन परिणाम देगा, उनको उनमें से 3 विद्यालयों का चयन कर पहले दूसरे और तीसरे को 10 लाख, 7 लाख और 5 लाख रुपए की राशि विधायक कोटे से विद्यालय विकास के लिए दी जाएगी. वहीं बोर्ड परीक्षा में टॉप रहने वाले तीन अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों का चयन कर उन्हें हवाई यात्रा भी करवाई जाएगी. इस घोषणा से जिले में विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए रविवार को बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका सम्मान समारोह किया गया है. जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. उन्हें शिक्षा के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके.

यह भी पढ़ें.राष्ट्रीय बालिका दिवस : सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की CM

इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र की 56 बालिकाओं को 1100 रुपए और शिक्षण सामग्री सहित अन्य सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है और हमें उम्मीद है कि इन नवाचारों से दौसा विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में एक एजुकेशन हब के रूप में उभर कर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details