दौसा.जयपुर रेंज के आईजी ने मंगलवार को दौसा का दौरा कर जिले के सदर थाने में स्वागत कक्ष का शुभारंभ किया. सदर थाने का निरीक्षण करते हुए थाने में वृक्षारोपण किया और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की रिव्यू बैठक लेकर अधिकारियों को अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए.
2020 में अपराधों में कमी लाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित विभिन्न मुद्दों पर जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए. जयपुर रेंज के आईजी एस संगाथिर ने बताया कि सदर थाने में स्वागत कक्ष का शुभारंभ किया गया.